Skip to main content
पिता की हत्या के आरोप में बेटा जेल में, लावारिस पड़ा है पूर्व एयरफोर्स कर्मी का शव
श्यामल चटर्जी का बड़ा बेटा चंदू चटर्जी, उन्हीं की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। दूसरा बेटा अमेरिका में है और अंतिम संस्कार के लिए भारत आना नहीं चाहता।
- पूर्व एयरफोर्स कर्मी श्यामल चटर्जी का शव लेने नहीं पहुंचा कोई परिजन
- मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद से मोर्चरी में रखा हुआ है पार्थिव शरीर
- बेटे चंदू ने पिता की मौत के लिए खुद को बताया था जिम्मेदार, जेल में बंद
- जांच में सामने आया कि पिता की देखभाल करने वाले चंदू ने ही गला घोंटा
- कोलकाता में पूर्व एयरफोर्स कर्मी श्यामल चटर्जी (83) की मौत के 48 घंटे बाद भी उनका कोई नजदीकी रिश्तेदार उनका शव लेने नहीं आया। मंगलवार को हुए पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव आरजी कार अस्पताल के मुर्दाघर में रखा हुआ है।
- श्यामल चटर्जी का बड़ा बेटा चंदू चटर्जी, उन्हीं की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। पुलिस ने अमेरिका में रहने वाले श्यामल के छोटे बेटे बारिश और बेंगलुरु में रहने वाली चंदू की पत्नी स्निग्धा और बेटे से भी संपर्क किया लेकिन कोई भी कोलकाता आने के लिए राजी नहीं हुआ।
पुलिस की असमंजस
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हम असमंजस में हैं। आमतौर पर हम पोस्टमॉर्टम के बाद शव को रिश्तेदारों को सौंप देते हैं। लेकिन इस मामले में बड़ी दिक्कत आ रही है। हमने बुजुर्ग के ससुरालवालों से संपर्क किया लेकिन उन्होंने भी इनकार कर दिया।'
कोई सहयोग नहीं कर रहा
श्यामल के भतीज कृष्णेंदु चटर्जी उन्हीं के मकान के ऊपर वाले फ्लोर पर रहते हैं। वह कहते हैं, 'हमने उनके बेटे और बहू को काफी मनाने की कोशिश की लेकिन कोई भी सहयोग नहीं कर रहा है। बारिश का कहना है कि वह काम में व्यस्त है इसलिए नहीं आ सकता, स्निग्धा अपने पति के अरेस्ट होने से परेशान थी लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि उन्हें हत्या के आरोप में जेल हुई है तो उसने भी आने से मना कर दिया। वह इस मामले में फंसना नहीं चाहती।'
भतीजा भी दुविधा में
अब पुलिसवालों ने कृष्णेंदु से ही आगे आने को कहा है। इस पर उसका कहना है, 'पिछले साल जब काकी मां (श्यामल की पत्नी) की मृत्यु हुई थी तब भी हमें उनका शव तीन दिनों के लिए रखना पड़ा लेकिन तब उनके बेटे अंतिम संस्कार के लिए आ गए थे। पर पिछली बार तो काकू (श्यामल) थे जिन्होंने शव ले लिया था।' कृष्णेंदु दुविधा में है कि वह शव का अंतिम संस्कार करे या कुछ और समय श्यामल के बेटे-बहू का इंतजार करे।
यह था मामला
आईटी कंपनी में ऊंचे पद पर काम करने वाले चंदू चटर्जी ने मंगलवार को पुलिस के सामने यह कहते हुए सरेंडर कर दिया था कि, 'मैं अपने पिता की मौत के लिए जिम्मेदार हूं।' जांच में पता चला है कि चंदू के पिता श्यामल की गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस के अनुसार, चंदू अपने पिता की बहुत देखभाल करता था। उन्हीं के लिए वह अमेरिका से भारत उनके साथ रहने आया था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि चंदू ने गुस्से में अपने पिता की हत्या कर दी होगी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
Comments
Post a Comment