भारत में बीते कुछ समय में कई स्मार्ट TV लॉन्च किए गए हैं। कुछ बायर्स प्रीमियम स्मार्ट TV पसंद करते हैं तो कई ग्राहकों को किफायती स्मार्ट टीवी ज्याद पसंद आते हैं। इन ग्राहकों के लिए 20,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले स्मार्ट TV अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। फेस्टिवल सीजन में 20,000 रुपये से कम कीमत में कई स्मार्ट TV मौजूद हैं। इतना ही नहीं इन स्मार्ट TV पर कई एडिशनल ऑफर्स भी मिल रहे हैं।VU 40SM फुल एचडी टीवी
40 इंच की इस स्मार्ट टीवी की कीमत 17,999 रुपये है। यह टीवी ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। इस टीवी में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और प्राइम विडियो जैसे ऐप्स पहले इंस्टॉल हैं।Shinco HD स्मार्ट टीवी
इस टीवी का स्क्रीन साइज 32 इंच है और इसका रेजॉलूशन 1366X768p है। टीवी की कीमत 7,999 रुपये है। यह टीवी फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन दोनों ई-कॉमर्स साइट पर खरीदी जा सकती है।TCL T43SF24A LED फुल एचडी टीवी
इस टीवी का डिस्प्ले साइज 43 इंच है। बात करें कीमत की तो यह टीवी ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर 17,499 रुपये में खरीदी जा सकती है। टीवी में 1366X768p का रेजॉलूशन दिया गया है।Kodak 43FHDXPRO LED फुल एचडी टीवी
यह टीवी आप ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस टीवीमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और प्राइम विडियो जैसे ऐप्स पहले इंस्टॉल हैं। टीवी का रेजॉलूशन 1920x1080p है।इस टीवी की कीमत फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन पर 14,999 रुपये है। टीवी में 1920X1080p का रेजॉलूशन दिया गया है। इस टीवी में HRDP टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है।
Thomson B9 Pro फुल एचडी स्मार्ट LED TVइस टीवी का डिस्प्ले साइज 40 इंच है और रेजॉलूशन 1920x1080p है। यह टीवी ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट दोनें ही वेबसाइट पर खरीदा जा सकता है। इस टीवी की कीमत 14,999 रुपये है।शाओमी की यह टीवी 17,999 रुपये की है। फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर इ खरीदा जा सकता है। यह टीवी ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। इस टीवी का रेजॉलूशन 1920X1080p है।
Comments
Post a Comment