Skip to main content
मुंबईः इकबाल मिर्ची से लैंड डील मामले में ईडी के सामने पेश हुए प्रफुल्ल पटेल
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल शुक्रवार को इकबाल मिर्ची के साथ कथित लैंड डील मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए। उन्हें बीते दिनों एजेंसी की ओर से समन भेजा गया था।दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची के साथ कथित लैंड डील के मामले में फंसे एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल शुक्रवार को ईडी के सामने पेश होने के लिए एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। उन्हें बुधवार को ईडी की ओर से समन भेजा गया था। जांच एजेंसी ने पटेल को 18 अक्टूबर को ईडी ऑफिस में पेश होने के लिए कहा था।इकबाल मिर्ची से लैंड डील केस में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल शुक्रवार को ईडी के सामने पेश हुएदो दिन पहले ईडी ने प्रफुल्ल पटेल को ईडी ऑफिस में पेश होने के लिए जारी किया था समनदाऊद के करीबी मिर्ची से फाइनेंशियल डील मामले में पटेल के खिलाफ जांच कर रही है ईडीइकबाल मिर्ची से लैंड डील केस में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल शुक्रवार को ईडी के सामने पेश हुएदो दिन पहले ईडी ने प्रफुल्ल पटेल को ईडी ऑफिस में पेश होने के लिए जारी किया था समनदाऊद के करीबी मिर्ची से फाइनेंशियल डील मामले में पटेल के खिलाफ जांच कर रही है ईडीइस इमारत का नाम सीजे हाउस रखा गया है। इसके बाद 2007 में कंपनी ने कथित तौर पर सीजे हाउस में 14 हजार वर्ग फीट के दो फ्लोर मिर्ची की बीवी हाजरा को एक रजिस्टर्ड अग्रीमेंट के तहत दे दिए गए। ईडी पटेल फैमिली की ओर से प्रमोटेड कंपनी मिलेनियम डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और मिर्ची फैमिली के बीच हुए लीगल अग्रीमेंट की जांच कर रही है। वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए पटेल ने कहा कि इकबाल मेमन के साथ जिस जमीन की डील को लेकर आरोप लग रहे हैं, वह पूरी तरह कानूनी रूप से हुई थी।पटेल ने कहा कि यह डील रजिस्ट्रार के सामने हुई थी। सारे दस्तावेज कलेक्टर के सामने रखे गए थे। अगर इकबाल मेमन दागी था, तो उस वक्त ही प्रशासन इस डील पर रोक लगा देता।
Comments
Post a Comment