Maruti Suzuki की किस कार का कितना माइलेज, यहां जानें


Maruti Suzuki दो आउटलेट्स- अरीना और नेक्सा से अपनी कारों की बिक्री करती है। अरीना डीलरशिप से कंपनी कुल 11 और नेक्सा से कुल 5 कारें बेचती है। इनमें ईको वैन और अर्टिगा एमपीवी भी शामिल है।दिवाली के दौरान कारों की खरीदारी बढ़ जाती है। कार खरीदने से पहले ज्यादातर लोग कीमत के साथ-साथ उसका माइलेज भी जरूर देखते हैं। यही वजह है कि Maruti uzuki की कारें देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं, क्योंकि मारुति की कारों को ज्यादा माइलेज के लिए जाना जाता है। अगर आप भी इस दिवाली मारुति सुजुकी की कार खरीदने के मन बना रहे हैं, तो इस लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं। यहां हम आपको मारुति की सभी कारों की कीमत और उनके माइलेज के बारे में बता रहे हैं।मारुति सुजुकी दो आउटलेट्स- अरीना और नेक्सा से अपनी कारों की बिक्री करती है। अरीना डीलरशिप से कंपनी कुल 11 कारें बेचती है। इनमें ऑल्टो, ऑल्टो के10, वैगनआर, सिलेरियो, सिलेरियो एक्स, स्विफ्ट, डिजायर, एस-प्रेसो, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और ईको शामिल हैं। वहीं, कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप, यानी नेक्सा से कुल 5 कारें बेची जाती हैं। इनमें इग्निस, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस और एक्सएल6 शामिल हैं।


Comments