मनोहर लाल खट्टर चुने गए BJP विधायक दल के नेता, हरियाणा में होगा एक ही डेप्युटी CM


मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है। माना जा रहा है कि वह कल शपथ ले सकते हैं। बीजेपी ने साफ कर दिया है कि गोपाल कांडा का समर्थन नहीं लिया जाएगा।मनोहर लाल खट्टर को चुना गया बीजेपी विधायक दल का नेताआज दोपहर में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी बीजेपीरविशंकर प्रसाद ने कहा, गोपाल कांडा से समर्थन नहीं ले रही पार्टीहरियाणा में एक ही होगा डेप्युटी सीएम, 6 निर्दलीयों का समर्थनजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मिल रहे हैं। जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला भी उनके साथ हैं। जेजेपी और 6 निर्दलीय विधायकों के समर्थन का पत्र देकर बीजेपी राज्य में फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। उधर, केंद्रीय पर्यवेक्षक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने साफ कर दिया है कि उपमुख्यमंत्री केवल एक होगा। बीजेपी ने गोपाल कांडा से भी पल्ला झाड़ लिया है।एयर होस्टेस सूइसाइड केस में आरोपी और चुनाव में जीते गोपाल कांडा के समर्थन को लेकर बीजेपी ने स्थिति साफ कर दी है। दरअसल, नतीजे आने के बाद कांडा के समर्थन को लेकर बीजेपी के भीतर ही विरोध शुरू हो गया था। हालांकि आज रविशंकर प्रसाद ने साफ कह दिया कि गोपाल कांडा से पार्टी कोई समर्थन नहीं ले रही है। उन्होंने आगे बताया कि कौन मंत्री बनेगा, कौन उपमुख्यमंत्री, यह सीएम मनोहर लाल खट्टर खुद तय करेंगे। शपथ कब होगा, इस पर उन्होंने कहा कि राज्यपाल से आमंत्रण मिलने के बाद शपथ पर फैसला होगा। उन्होंने यह भी बताया कि 6 निर्दलीयों का समर्थन बीजेपी को मिला है।पढ़ें,मां MLA, पत्नी MBA...जानें दुष्यंत की फैमिलीइससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी विधायक दल ने शनिवार को औपचारिक तौर पर अपना नेता चुना। चंडीगढ़ के यूटी गेस्ट हाउस में बीजेपी के सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से सीएम खट्टर के नाम पर मुहर लगाई। केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मौजूद थे।कल दूसरी बार शपथ ले सकते हैं खट्टरमनोहर लाल खट्टर दूसरी बार कल हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। हालांकि रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अभी वह गवर्नर से मिलेंगे और सरकार बनाने के लिए न्योता देने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है। ऐसे में गवर्नर को विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा जाएगा। शपथ के सवाल पर उन्होंने कहा कि गवर्नर जब आमंत्रित करेंगे उसके बाद फैसला होगा।इससे पहले प्रसाद ने बताया कि वरिष्ठ नेता अनिल विज और कुंवर पाल ने मनोहर लाल खट्टर के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका सभी विधायकों ने खड़े होकर सर्वसम्मति से समर्थन किया। कोई दूसरा नाम सामने नहीं आया। प्रसाद ने ऐलान किया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बीजेपी हरियाणा विधानमंडल के नेता चुने गए हैं। इसके बाद सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री खट्टर को बधाई दी। रविशंकर प्रसाद ने खट्टर को मिठाई भी खिलाई।इसके बाद मुख्यमंत्री ने भरोसा जताने के लिए विधायकों और पर्यवेक्षकों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिस प्रकार 5 साल हमने मिलजुलकर एक साफ-सुथरी और स्थायी सरकार चलाई है, उसी के हिसाब से आगे बढ़ेंगे।


Comments