महिला ने सरकारी अधिकारी को चप्पल से पीटा


मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला को सरकारी कर्मचारी को चप्पल से पीट दिया। घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के कथित गलत आवंटन पर कुछ महिलाओं की कुछ अधिकारियों से बहस हो रही थी। इसी दौरान एक महिला को अधिकारी पर इतना ताव आया कि उसने सीधे अपनी चप्पल निकालकर उस पर बरसानी शुरू कर दी।

वायरल हो रहे विडियो फुटेज में भी दिख रहा है कि एक हरी साड़ी पहने महिला अधिकारी को चप्पल से पीट रही है। इस दौरार उन्हें रोकने की कोशिश भी की गई लेकिन उनसे एक दूसरे अधिकारी ने चप्पल भी छीन ली।


महिलाओं का आरोप है कि योजना के तहत गलत तरीके से घरों का आवंटन हुआ है। इसी बात को लेकर वह अधिकारियों से शिकायत करने पहुंची थीं लेकिन दोनों पक्षों के बीच बातचीत बहस में तब्दील हो गई और फिर मारा-पीटी पर उतर आई।


Comments