- पुराना विमान लगभग नौ करोड़ रुपयों में बिकेगा, नया विमान लगभग 59 करोड़ रुपयों में खरीदा जाएगा
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार लगभग 59ST करोड़ रुपयों की लागत से सात सीटर नया विमान खरीदेगी। इस संबंध में आज यहां राज्य मंत्रिपरिषद ने संबंधित प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया।
राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने यहां मंत्रालय में संवाददाताओं को बताया कि सरकार पुराना विमान बेचकर नया विमान खरीदेगी। पुराना विमान लगभग नौ करोड़ रुपयों में बिकेगा। नया विमान लगभग 59 करोड़ रुपयों में खरीदा जाएगा।
शर्मा ने कहा नया विमान सात सीटर है और यह राज्य की सभी हवाई पट्टियों पर उतर सकेगा। यह विमान सुरक्षा संबंधी सभी मानकों की कसौटी पर भी बेहतर है।
राज्य सरकार के पुराने हेलीकॉप्टर को बेचने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसके बारे में निविदाएं फिर से आमंत्रित की जाएंगी और फिर विधिवत प्रक्रिया अपनायी जाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment