खुद देख लीजिए कि अमिताभ की नजरों में क्यों आ गई यह नन्ही सी बच्ची


सोशल मीडिया पर सुपर ऐक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने एक बच्ची का विडियो शेयर किया है। रेलवे स्टेशन पर खड़ी यह बच्ची आखिर कर क्या रही है, खुद देख लीजिए।सुपरस्टार अमिताभ बच्चन बॉलिवुड के उन ऐक्टर्स में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर सुपर ऐक्टिव रहते हैं। फैन्स से मिलने का उनका अंदाज़ ही निराला है, जिसका नजारा 'केबीसी' में हमें लगभग हर रोज मिल ही जाता है। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाले अमिताभ की नजरें हर नई चीज पर होती है और वह उनपर रिऐक्ट भी करते हैं। इस बार उन्होंने एक बच्ची के विडियो पर अपना रिऐक्शन जताया है।बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन हॉस्पिटलाइज़ हुए थे और वहां से भी वह ट्विटर पर ऐक्टिव ही दिखे। इस बार बिग बी ने एक बच्ची के विडियो को ट्वीट करते हुए उसकी तारीफ में लिखा है, 'वाह क्या बात है' और इसी के साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। इस विडियो में एक बच्ची रेलवे स्टेशन पर खड़ी नजर आ रही और पंजाबी गाने 'छोटी छोटी बात पे तू मुंह न फुलाया कर' पर ऐक्टिंग करती नजर आ रही है। इस विडियो ने अमिताभ का ध्यान खींच लिया और इसपर वह रिऐक्ट करने से खुद को रोक न सके।दीवाली करीब है और खबर है कि बच्चन फैमिली इस बार शानदार दिवाली की प्लानिंग में है, जिसे उन्होंने पिछले साल मिस किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों 'केबीसी' को होस्ट कर रहे अमिताभ बहुत जल्द आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आनेवाले हैं। इसके अलावा वह 'चेहरे', 'गुलाबो सिताबो', 'झुंड' व कई अन्य फिल्मों में नजर आएंगे।


Comments