भारत प्रशासित कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में पुलिस के अनुसार एक चरमपंथी हमले में एक पुलिसकर्मी और पत्रकार समेत 10 लोग घायल हो गए हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट कर बताया है कि चरमपंथियों ने अनंतनाग के उपायुक्त कार्यालय के बाहर एक ग्रेनेड हमला किया. पुलिस के अनुसार घायल लोगों को मामूली चोट लगी है.
पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया है कि चरमपंथियों ने सुबह करीब 11 बजे अनंतनाग के भारी सुरक्षा वाले डीसी ऑफ़िस के बाहर एक गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंका.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रेनेड सड़क किनारे जा फटा और इससे निकले छर्रों से लोग घायल हो गए.
Comments
Post a Comment