कर्नाटक विधानसभा उपचुनावः कांग्रेस ने 8 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार


कर्नाटक की 15 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने 8 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। गौरतलब है कि स्पीकर के द्वारा दलबदल कानून के तहत 17 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद प्रदेश में उपचुनाव कराए जा रहे हैं।




  • कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 8 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

  • उपचुनाव में अलग-अलग लड़ रही हैं सभी पार्टियां, बीजेपी के लिए अहम है चुनाव

  • 17 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद 15 सीटों पर हो रहे उपचुनाव



 

बेंगलुरु
कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 8 प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी। इसमें येल्लापुर, हिरेकेरूर, रानीबेन्नूर, चिकबल्लापुर, केआर पूरा, महालक्ष्मी लेआउट, होसाकोटे और हुंसुर से पार्टी उम्मीदवारों के नामों को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंजूरी दी है।


 

कांग्रेस की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, भीमन्ना नाइक को येल्लापुर से, बीएच बन्नीकोड को हीरेकेरूर से, केबी कोलवाड़ को रानीबेन्नूर से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा चिकबल्लापुर से एम. अंजनप्पा, केआर पुरा से एम नारायणस्वामी, महालक्ष्मी लेआउट से एम शिवराज, होसाकोटे से पद्मावती सुरेश और हुंसुर से एचपी मंजुनाथ को कांग्रेस पार्टी से टिकट दिया गया है।


बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के तत्कालीन स्पीकर द्वारा दलबदल कानून के तहत कांग्रेस एवं जेडीएस के 17 विधायकों को सदन की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है। बाद में, इन विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की जिस पर न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। चुनाव आयोग ने 17 सीटों में सिर्फ 15 पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है। आयोग ने मास्की और राजराजेश्वरी सीटों के लिए चुनाव की घोषणा नहीं की है क्योंकि यहां साल 2018 के विधानसभा चुनाव से जुड़ी कुछ याचिकाएं हाई कोर्ट में लंबित हैं।


Comments