कभी नहीं से देर भली! आपकी लास्ट मिनट दिवाली शॉपिंग के लिए टॉप ऑफर


त्योहारों का सीजन आ गया है और ऐसे में एचडीएफसी बैंक कुछ अच्छे ऑफर दे रहा है जिनका फायदा शॉपिंग में उठाया जा सकता है। यहां हम एचडीएफसी के ऑफर और छूट के बारे में बता रहे हैं।भारत में दिवाली बड़े त्योहारों में से एक है। कोई शक नहीं है कि इस त्योहार में बड़े स्तर पर उत्सव की तैयारियां होती हैं। हालांकि कुछ लोग पहले ही योजना बना लेते हैं और जल्दी ही तैयारियां पूरी कर लेते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी दिवाली की शॉपिंग शुरू भी नहीं की होगी। शायद काम का दबाव, मुंबई का ट्रैफिक या फिर अन्य त्योहारों की तैयारी ने आपको परेशान कर दिया होगा। साफ-सफाई के काम ने आपको बुरी तरह थका दिया होगा और शॉपिंग की योजना बनाने का समय ही नहीं मिला होगा। लास्ट मिनट फेस्टिव सेशन शॉपिंग का मतलब है है सबसे अच्छी डील, जिसमें आपको बड़ी छूट मिलती है और दिवाली की चमक और भी बढ़ जाती है। 1000 से ज्यादा ब्रैंड्स पर 100+ का ऑफर जो कि 10,000 से ज्यादा स्टोर्स पर मौजूद है। यहां हम आपको बताते हैं कि HDFC बैंक फेस्टिव ट्रीट्स आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं और आपकी इच्छाओं को पूरी करने के साथ दिवाली की चमक और बढ़ा सकती है।जबसे नया आईफोन 11 लॉन्च हुआ है, हर कोई इस शानदार गैजेट की तरफ ही देख रहा है। अगर आप दिवाली सेल का इंतजार कर रहे हैं तो अपनी फेवरिट डिवाइस पर आप सॉलिड डील पा सकते हैं। आपके धैर्य का फल मिलने वाला है। HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन और गैजेट्स पर विशेष ऑफर के साथ #FestiveTreats लॉन्च किया है।एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप नए आईफोन 11 की खरीद पर पा सकते हैं 7000 रुपये का कैशबैक + नो कॉस्ट ईएमआईआप वन प्लस स्टोर पर वनप्लस 7T पर 1500 रुपये की तत्काल छूट पा सकते हैं + नो कॉस्ट ईएमआईघर ले आएं अपने सपनों की कारयह बात छिपी नहीं है कि त्योहार का समय डिस्काउंट और ऑफर के चलते नई गाड़ी खरीदने का पर्फेक्ट टाइम होता है। इसलिए अगर आप नई कार खरीदना चाहते हैं तो एचडीएफसी बैंक कस्टम फिट कार लोन ले सकते हैं जिसके साथ मिलती है 1234/लाख (ऑनवर्ड्स) की EMI, 999 रुपये प्लस टैक्स की प्रोसेसिंग फीस के साथ।अब बोलेगी आपकी चमकधनतेरस पर महंगे सामान खरीदने की प्रथा है जैसे कि गहने, रत्न और घरेलू उपकरण। माना जाता है कि इससे घर में धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी का वास होता है। कीमती जूलरी का अपना धार्मिक महत्व है साथ ही यह ग्लैमर को बढ़ाती है और यह एक अच्छा निवेश का विकल्प भी है। आप अपने एचडीएफसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें और :1. तनिष्क से बनी जूलरी की खरीद पर पाएं 10,000 रुपये तक छूट2- पूरी खरीदारी पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक या कम से कम 10 हजार की खरीद पर 2,500 रुपये तक की छूटशरद ऋतु में आसमान साफ रहता है और हवा ठंडी होती है इसलिए त्योहारों का यह समय घूमने-फिरने के लिए भी अच्छा है। अगर आप दिवाली की छुट्टियों का ज्यादातर समय अपने दोस्तों या परिवार के साथ बिताना चाहते हैं तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर कुछ अच्छे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।1- घरेलू उड़ानों पर 2000 रुपये तक की तत्काल छूट और इंटरनैशनल फ्लाइट पर ईजमाइट्रिप, यात्रा और क्लियर ट्रिप से टिकट बुक करने पर 10 हजार तक की तत्काल छूट।2- Booking,com पर 10 प्रतिशतक तक का कैशबैक
3- ओयो रूम्स पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट4-EaseMyTrip.com पर 10,000 सेज्यादा के EasyEMI ट्रांजैक्शन पर 22 प्रतिशत तक की छूटलोन से बढ़ेगी त्योहारों की चमकतेजी से आ रहा छुट्टियों का सीजन ही आपके सपनों को सच करने का सही समय है। आपको शादी के लिए पैसा चाहिए या फिर किसी ट्रिप पर जाना हो, या फिर दिवाली पर आपको घर की मरम्मत और सजावट करवानी हो, एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन आपकी सभी जरूरतों का ध्यान रखता है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप 2,162/लाख ऑनवर्ड्स की ईएमआई पर लोन ले सकते हैं। इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस देनी होगी जिसकी शुरुआत 1,999 से होती है।आप जानते हैं कि आपको लास्ट मिनट दिवाली शॉपिंग कैसे करनी है। HDFC बैंक #FestiveTreats को थैंक्स, यही समय है कि जब वे सभी चीजें खरीद सकते हैं जिन्हें आप अपना बनाना चाहते थे।डिस्क्लेमरः यह आर्टिकल टाइम्स इंटरनेट की स्पॉटलाइट टीम द्वारा एचडीएफसी की तरफ से बनाया गया है।


Comments