झड़ते बालों को 3 दिन में रोक देगा अदरक से बना ये जादुई नुस्खा


झड़ते-टूटते बालों को देखकर हर किसी को टेंशन होती है। फिर टेंशन से और ज्यादा बाल झड़ते हैं। अगर आप झड़ते बालों को रोकने के सभी एलोपैथिक और घरेलू उपाय कर चुके हैं, तो घबराएं नहीं। एक बार ये आयुर्वेदिक नुस्खा अपनाएं, आपको जरूर लाभ मिलेगा। आयुर्वेद में बालों की समस्याओं के लिए अदरक को बहुत फायदेमंद माना जाता है। अदरक का रस बालों के लिए हेयर टॉनिक की तरह काम करता है। अदरक में ढेर सारे मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। इसके अलावा इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जिसके कारण ये बालों को सही पोषण तो देता ही है, साथ ही स्कैल्प को कई रोगों से भी बचाता है। आइए आपको बताते हैं बालों की किन समस्याओं में फायदेमंद है अदरक और कैसे करें इसका प्रयोग।


झड़ते बालों को रोग देगा अदरक


अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं, तो अदरक के प्रयोग से बालों का झड़ना रुक जाएगा। दरअसल अदरक मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और विटामिन्स से भरपूर होता है। इसके प्रयोग के लिए आप थोड़े से ताजे अदरक को पीसकर इसका रस निकाल लें। इसके बाद 1 चम्मच बादाम के तेल में 1 चम्मच बादाम का रस मिलाएं और रात में सोने से पहले बालों की जड़ों में अच्छी तरह मसाज करें। रात भर इस तेल को बालों में लगा रहने दें। सुबह शैंपू से बाल धोएं और नहा लें। सप्ताह में 3 बार इस नुस्खे का प्रयोग करने से आपके झड़ते बालों की समस्या बिल्कुल रुक जाएगी।


बालों में डैंड्रफ की समस्या में फायदेमंद अदरक


बालों के झड़ने का एक बड़ा कारण सिर में डैंड्रफ की समस्या है। डैंड्रफ देखने में भले ही बालों की समस्या लगे, मगर असल में ये स्कैल्प की त्वचा से जुड़ी समस्या है। स्कैल्प में किसी रोग के कारण या रूखेपन के कारण पपड़ियां जमनी शुरू हो जाती हैं, जो डैंड्रफ के रूप में हमें दिखाई देती हैं। अदरक में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, इसलिए इसका रस लगाने से स्कैल्प के बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और त्वचा रोग ठीक हो जाते हैं। अगर आप डैंड्रफ (रूसी) से परेशान हैं, तो रात में सोने से पहले बालों में अदरक का रस लगाएं और सुबह शैंपू से बालों को धो लें।


स्कैल्प में बढ़ाता है ब्लड सर्कुलेशन


अदरक का रस सिर में लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है। दरअसल अदरक में जिंजेरॉल नाम का एक खास तत्व पाया जाता है, जो रक्त वाहिकाओं के तनाव को कम करता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन (रक्त प्रवाह) बेहतर होता है। अगर आपके सिर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा, तो सभी पोषक तत्व शरीर को मिलेंगे और बालों के झड़ने की समस्या नहीं होगी।


Comments