Skip to main content
India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रेकॉर्ड जीत से देश के 'टॉप' कैप्टन बने विराट कोहली
रांची में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हरा दिया। विराट कोहली की कप्तानी में भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 टेस्ट में 7 वीं जीत है। इसके साथ ही कोहली अफीका के खिलाफ टेस्ट इतिहास के सबसे सफल भारतीय कप्तान बने गए हैं, क्योंकि छह अन्य भारतीय कप्तानों ने मिलकर 29 में से 7 मुकाबले ही जीते हैं।भारत ने साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से एकतरफा शिकस्त दीयह विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका पर 7वीं जीत हैअफ्रीका के खिलाफ भारत ने अब तक कुल 39 टेस्ट मैच खेले, जबकि 14 टेस्ट ही जीते हैंरोचक बात यह है कि इन 14 में सबसे अधिक 7 बार विराट की कप्तानी में टीम ने जीत दर्ज की हैरांचीभारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप किया है। भारतीय टीम ने इस पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने खेल के हर पहलु में साउथ अफ्रीका को मात दी। रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 39 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें भारत ने 14 और साउथ अफ्रीका ने 15 मैच जीते हैं।रोचक बात यह है कि टीम इंडिया ने इसमें से 7 मैच अकेले विराट कोहली की कप्तानी में जीते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का सफलता का दर विराट कोहली की कप्तानी में सबसे ज्यादा है। भारत ने कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 7 में उसे जीत मिली है। यानी उनका जीत का औसत 70 फीसदी रहा है। कमाल की बात यह है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी करने वाले बाकी सभी भारतीय कप्तानों ने कुल 29 टेस्ट मैचों में से सिर्फ 7 में ही जीत हासिल की है।पढ़ें- हार, हार, हार..डु प्लेसिस बोले-मानसिक पंगु हो गएकैसा रहा है भारतीय कप्तानों का साउथ अफ्रीका के खिलाफ रेकॉर्डभारत के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों में कप्तानी की है। भारत ने इसमें एक मैच हारा और तीन मैच ड्रॉ रहे। सचिन तेंडुलकर ने 8 मैचों में कप्तानी की, भारत ने इनमें से दो मैच जीते और पांच मुकाबले हारे, एक मैच ड्रॉ रहा। सौरभ गांगुली की कप्तानी में भारत ने चार मैच खेले। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच जीता, एक हारा और दो मुकाबले ड्रॉ रहे। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में तीन मैच खेले, एक मैच भारत जीता और दो मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले गए 8 मुकाबलों में भारत को तीन में जीत मिली और तीन मुकाबले हारे। दो मुकाबले ड्रॉ रहे।कोहली दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सर्वश्रेष्ठ कप्तान भी बन गए हैं। कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह सातवीं जीत थी। इससे पहले ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 15 में से छह टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी। इसमें साउथ अफ्रीकी टीम पांच मैच हारी थी और चार मैच ड्रॉ रहे थे।(भारत बनाम साउथ अफ्रीका, तीसरा टेस्ट स्कोरकार्ड)सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शनभारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच 203 रनों से जीता था। यह मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया था। सीरीज का दूसरा मैच पुणे में हुआ था जहां भारत को पारी और 137 रनों से जीत मिली थी। रांची में खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने पारी और 202 रनों से जीत हासिल की।
Comments
Post a Comment