IND vs SA: तीसरा टेस्ट मैच रांची में लेकिन धोनी कहां हैं?


शनिवार से भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें धोनी के शहर रांची में तीसरे टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरेंगी। भले ही महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट टीम का हिस्सा न हों लेकिन धोनी के शहर में फैन्स उन्हें मैदान पर देखने के लिए उत्साहित हैं।इतने साल लगातार टीम इंडिया के लिए खेले हैं धोनी, कुछ रेस्ट तो बनता है: धोनी के कोचकेशव बनर्जी को उम्मीद- अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में जरूर खेलना चाहेंगे धोनी'बांग्लादेश के खिलाफ धोनी की वापसी नहीं युवा विकेटकीपरों को मौका दें सिलेक्टर्स'वर्ल्ड कप 2019 के बाद से टीम इंडिया की जर्सी में नहीं दिखे हैं महेंद्र सिंह धोनीप्रतीक बंदोपध्याय, रांचीभारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए झारखंड राज्य क्रिकेट असोसिएशन का मैदान बिल्कुल तैयार है। तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने गुरुवार को यहां जमकर अभ्यास किया और क्रिकेट फैन्स यहां अपने चहेते खिलाड़ियों का प्रैक्टिस सेशन भी देखने आए। खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सत्र के दौरान फैन्स और मीडिया की आंखें यहां झारखंड के सबसे खास चेहरे को तलाश रही थीं। वह थे महेंद्र सिंह धोनी। धोनी भले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों लेकिन फैन्स और मीडिया को आस थी कि माही भारतीय टीम से मिलने यहां जरूर आएंगे और सभी की जुबान पर यही सवाल था कि आखिर एमएस धोनी हैं कहां? क्या वह मैच देखने यहां आएंगे?सिर्फ सीमित ओवरों के फॉर्मेट में खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। माही टीम इंडिया के लिए विकेटकींपिक ग्लब्स पहने अब कब उतरेंगे इस पर भी तस्वीर कुछ साफ नहीं हैं। बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनने जा रहे सौरभ गांगुली ने भी हाल में कहा, 'जब मैं सिलेक्टर्स से 24 अक्टूबर को मिलूंगा तो मैं भी इस सवाल का जवाब उनसे मांगूगा कि वह धोनी को लेकर क्या सोच रहे हैं।' 24 अक्टूबर को भारतीय चयनकर्ता बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन करेंगे।पढ़ें,PM मोदी का वादा- विदेशी प्लेयर्स के ट्रेनर बने द्रविड़धोनी की प्रतिभा को स्कूल के दिनों से ही पहचानने वाले केशव बनर्जी इन दिनों धोनी के संन्यास पर हो रही चर्चाओं से खुश नहीं हैं। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बनर्जी ने कहा, 'धोनी साल 2004 से ही टीम इंडिया के लिए पूरी लगन से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में वह पर्याप्त आराम करने के भी हकदार हैं। ऐसे में उन्हें कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताने देना चाहिए।'जब केशव बनर्जी से यह पूछा गया कि उनकी राय में आखिर कब तक धोनी को इंटरनैशनल क्रिकेट में बने रहना चाहिए? इसके जवाब में बनर्जी ने कहा, 'मेरे ख्याल में वह अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते होंगे। इसके बाद वह अपने संन्यास पर फैसला जरूर ले लेंगे।'करवा चौथ: विराट ने अनुष्का संग रखा व्रत, पोस्ट की तस्वीरउन्होंने कहा, 'भारतीय क्रिकेट के लिए यह अच्छी चीज है कि इन दिनों भारत के पास विकेटकीपर्स का अच्छा पूल है, जो धोनी के बाद उनकी विरासत को संभाल सकता है।' उन्होंने कहा, 'झारखंड के ही ईशान किशन शानदार कर रहे हैं, इसी तरह संजू सैमसन भी हैं। सफेद बॉल क्रिकेट के लिए शायद ऋद्धिमान साहा अच्छा विकल्प न हों क्योंकि वह बड़े हिट लगाने वाले खिलाड़ी नहीं हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में स्टंप्स के पीछे वह क्या शानदार खिलाड़ी हैं। इन दिनों सिलेक्टरों के पास खूब सारे विकल्प हैं।'बनर्जी मानते हैं कि आगामी बांग्लादेश सीरीज के लिए सिलेक्टर्स को किसी युवा खिलाड़ी पर दांव खेलना चाहिए। उन्होंने कहा, 'धोनी की वापसी से ज्यादा यह जरूरी होगा कि जिस भी खिलाड़ी ने घरेलू स्तर पर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है उसे टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलना चाहिए।'बनर्जी ने कहा, 'इन दिनों जो खिलाड़ी अपने पीक पर हैं और उम्दा फॉर्म में खेल रहे हैं उन्हें सिर्फ घरेलू क्रिकेट में ही नहीं खेलते रहने देना चाहिए। उनकी प्रतिभा को इंटरनैशनल स्तर पर परखने के लिए बांग्लादेश का सीरीज बिल्कुल सही मौका है।'


Comments