IND vs SA: धोनी के घर रांची में रोहित शर्मा के बल्ले से बरसे रन, जड़ा तूफानी शतक

हिटमैन रोहित शर्मा ने रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिक्सर से टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया। तीन अंकों में पहुंचने के लिए उन्होंने 130 गेंदों का सामना किया, जबकि 13 चौके और 4 छक्के लगाए।ने जब से टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली है उनका बल्ला खूब रन उगल रहा है। सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर कई रेकॉर्ड बनाने वाले हिटमैन रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक बना चुके हैं। महज 39 रनों के टीम स्कोर पर 3 विकेट गिरने के बाद रोहित ने अजिंक्य रहाणे के साथ बेजोड़ बैटिंग शुरू की और 86वीं गेंद पर चौके के साथ हाफ सेंचुरी पूरी की, जबकि सेंचुरी के लिए उन्होंने 130 गेंदों का सामना किया।



  • ओपनर रोहित शर्मा की रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तूफानी बैटिंग देखने को मिली

  • उन्होंने छक्के साथ टेस्ट करियर का छठा और मौजूदा सीरीज का तीसरा शतक लगाया

  • रोहित ने तीसरे शतक के साथ अपने करियर में 2000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए

  • रोहित ने विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया थाउल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में पहली बार भारत के लिए टेस्ट में ओपनिंग करने उतरे थे। उन्होंने पहले टेस्ट (जो विशाखापत्तनम में खेला गया था) की पहली पा


    री में 176 रन की पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में 127 रन बनाए। रांची में लगाया गया शतक रोहित के टेस्ट करियर की छठी सेंचुरी है। उन्होंने शतक के लिए 130 गेंदों का सामना किया, जबकि 13 चौके और 4 छक्के लगाए। रोहित ने 100वां रन सिक्स से पूरा किया, जो डेन पीट की गेंद (44.4 ओवर) पर लगाया गया था।

    छक्के से शतक पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाज


    • 6 बार: सचिन तेंडुलकर

    • 2 बार: गौतम गंभीर

    • 2 बार: रोहित शर्मा


    एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के


    • 17 रोहित शर्मा vs साउथ अफ्रीका 2019/20 *

    • 15 सिमरॉन हेटमायर vs बांग्लादेश 2018/19



    पढ़ें- रांची में 30 साल के 'लोकल बॉय' का टेस्ट में डेब्यू

    सीरीज में तीसरा शतक, 400 रन भी पूरे किए
    जैसे ही उन्होंने छक्का लगाकर शतक पूरा किया वैसे ही उनके टेस्ट में 2000 रन भी पूरे हो गए। इस तरह यह सीरीज में रोहित का तीसरा शतक है। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने मौजूदा सीरीज में 400 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह इस टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन, सबसे अधिक शतक, सबसे अधिक चौके और सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। बता दें कि इस सीरीज से पहले रोहित के नाम सिर्फ तीन शतक थे लेकिन उनके नाम अब 30 टेस्ट मैचों में छह शतक हो गए हैं। उनके नाम 10 अर्धशतक भी हैं।

    जानें, क्यों पाक क्रिकेट बोर्ड को मांगनी पड़ी माफी

    पहले सत्र में गिरे 3 विकेट
    भारत ने पहले सत्र में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (10), चेतेश्वर पुजारा (0) और कप्तान विराट कोहली (12) के रूप में अपने तीन अहम विकेट खो दिए। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने आखिकार अपना जलवा दिखाया और भारत को शुरुआती झटके देकर उसे कुछ हद तक जूझने पर मजबूर कर दिया। कागिसो रबाडा ने 2 विकेट झटके, जबकि एनरिच ने एक विकेट लिया।

    पिछले मैच में शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल 19 गेंदों 10 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पुजारा बगैर खाता खोले पविलियन लौटे। तीसरा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा, जो 12 रन के निजी स्कोर पर एनरिच के शिकार हुए।


Comments