IND vs SA 2nd Test LIVE: साउथ अफ्रीका के दूसरी पारी में 7 विकेट गिरे, भारत जीत के करीब


India vs South Africa 2nd Test Day 4 Live Cricket Score: महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी तीसरे दिन शनिवार को 275 रन पर समेट दी। मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 601 रनों पर घोषित की थी, जिसके बाद उसे अब 326 रन की बढ़त मिली।महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी तीसरे दिन शनिवार को 275 रन पर समेट दी। मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 601 रनों पर घोषित की थी, जिसके बाद उसे अब 326 रन की बढ़त मिली। चौथे दिन भारत ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन खिलाया है। उसकी दूसरी पारी शुरू हो चुकी है।7वें विकेट के रूप में मुथुसामी आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी की गेंद पर रोहित शर्मा ने कैच आउट किया। मुथुसामी ने 44 गेंदों में 9 रन बनाए। स्कोर 129/7
बावूमा बने जडेजा के शिकार44वें ओवर की दूसरी गेंद पर जडैजा ने बावूमा को रहाणे के हाथों कैच कराया। बाहर निकलती गेंद बावूमा के बल्ले को चूमते हुए पहली स्लीप की ओर गई, जिसे उपकप्तान रहाणे ने बड़े ही शानदार तरीके से लपक लिया। यह साउथ अफ्रीका का छठा झटका रहा। स्कोर 125/636.4 ओवर में 100 के पार36.4 ओवर में साउथ अफ्रीका के 100 रन पूरे हुए। जडेजा की गेंद पर बावूमा ने चौका जड़ते हुए मेहमान टीम को तीन अंकों में पहुंचाया।डि कॉक भी नहीं झेल पाए फिरकी
विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक से साउथ अफ्रीका को उम्मीद थी कि वह मैदान पर टिककर टीम को मजबूती देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वह जडेजा की लहराती गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 9 गेंदों में 5 रन बनाए। यह विकेट 28.2 ओवर में गिरा। स्कोर 79/5लंच तक साउथ अफ्रीका 74/4साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन लंच तक 27 ओवर में 4 विकेट पर 74 रन बना लिए हैं। क्विंटन डि कॉक नाबाद 1 और बावूमा नाबाद 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।डीन एल्गर ने बनाए 48 रन
स्कोर में अभी 1 रन ही जुड़ा था कि अश्विन की गेंद पर डीन एल्गर हवा में शॉट खेल बैठे। जहां उमेश यादव पहले से चौकन्ना थे और कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। एल्गर ने 72 गेंदों में 48 रन बनाए। यह विकेट 26वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा। स्कोर 71/4आर. अश्विन ने दिया तीसरा झटका24वें ओवर में महमान टीम को तीसरा झटका लगा। इस ओवर की तीसरी गेंद कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बल्ला चूमती हुई ऋद्धिमान साहा के पास पहुंची। साहा के हाथ से गेंद छिटक गई थी, लेकिन वह उन्होंने गिरते-गिरते गेंद को पकड़ लिया। डु प्लेसिस ने 54 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 5 रन बनाए। स्कोर 70/312.1 ओवर में पूरी हुई फिफ्टीसाउथ अफ्रीका की फिफ्टी 12.1 ओवर में पूरी हुई। डीन एल्गर ने शमी को चौका लगाकर टीम को इस आंकड़े के पार पहुंचाया।उमेश ने ब्रूयन को लौटायासंभलने की कोशिश कर रही साउथ अफ्रीकी टीम को दूसरा झटका ब्रूयन के रूप मे लगा। वह 18 गेंदों में 8 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट हुए। साहा ने अपनी बाईं ओर लंबी छलांग लगाकर बेहद शानदार कैच लपका। स्कोर 21/2इशांत ने पहले ही ओवर में दिया झटका
पहला ओवर करने आए इशांत ने दूसरी गेंद पर ओपनर एडेन मार्करम (0) को LBW आउट किया। स्कोर 0/1भारत ने खिलाया फॉलोऑनभारत ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया है। इस साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में बैटिंग करने उतर चुकी है। डीन एल्गर और एडेन मार्करम ओपनिंग करने उतरे हैं। इससे पहले तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट पर 36 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन की समाप्ति तक अपने बाकी 7 विकेट भी खो दिए। उसने पहली पारी में 275 रन बनाए। केशव महाराज (72) और वर्नोन फिलैंडर (44*) के बीच 9वें विकेट के लिए 109 रन की शतकीय साझेदारी की। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट झटके, जबकि पेसर उमेश यादव को 3 विकेट मिले।पढ़ें: IND vs SA: 9वें विकेट के लिए 259 गेंदें, रेकॉर्डमेंभारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जाडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमीपढ़ें- पुणे टेस्ट: तीसरे दिन के खेल का रोमांचसाउथ अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्करम, डीन एल्गर, तेंबा बावूमा, थ्युनिस डी ब्रुईन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेर्नोन फिलैंडर, केशव महाराज, एनरिक नोर्टजे, कागिसो रबाडा, सेनुरन मुथुसामी


Comments