Skip to main content
हरियाणा में जेजेपी के समर्थन से सरकार बना सकती है बीजेपी
हरियाणा चुनाव के नतीजों से राजीतिक खेमों में पल-पल खेल बदल रहा है। बीजेपी यहां सबसे ज्यादा सीटें जीतने के बाद भी बहुमत से दूर है। हालांकि इस बीच सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि दुष्यंत चौटाला की जेजेपी बीजेपी को समर्थन कर सकती है।हरियाणा चुनाव के नतीजों से राजीतिक खेमों में पल-पल खेल बदल रहा है। बीजेपी यहां सबसे ज्यादा सीटें जीतने के बाद भी बहुमत से दूर है। हालांकि इस बीच खबर है कि दुष्यंत चौटाला की जेजेपी बीजेपी को समर्थन कर सकती है। यह जानकारी हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ ने सूत्रों के हवाले से दी है। यदि ऐसा होता है तो बीजेपी राज्य में फिर से सत्ता हासिल कर सकती है। इसके अलावा यह भी खबर है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा है। हालांकि अभी तक इस बारे में अधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं हुआ है।बता दें कि हरियाणा चुनाव के परिणाम काफी चौंकाने वाले हैं। जहां बीजेपी 70 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही थी, वहां अभी 40 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए है। जबकि राज्य में बहुमत का आंकड़ा 46 है। ऐसे में यदि जेजेपी उसे समर्थन करती है तो पार्टी फिर से सत्ता में आ जाएगी। दूसरी तरफ 2014 में महज 15 सीटें हासिल करने वाली कांग्रेस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। हालांकि इसमें भी पार्टी के दिग्गज नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को हार का मुंह देखना पड़ा है। लेकिन इस संख्या में सीटें आना हरियाणा कांग्रेस के लिए जीवनदान जैसा है। इन नतीजों से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पार्टी में दबदबा बढ़ेगा। कहा जा रहा है कि यदि पार्टी हुड्डा को कुछ और समय पहले चुनाव अभियान का नेतृत्व करने के लिए आगे करती तो स्थिति कुछ और हो सकती थी।इन चुनावों में बीजेपी के सुभाष बराला के साथ करीब 7 मंत्रियों और खेल की दुनिया से राजनीति में आए योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट जैसे उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़ा है।
Comments
Post a Comment