Skip to main content
गुड़गांव-फरीदाबाद चुनाव: बीजेपी का दबदबा, कांग्रेस दूसरे नंबर पर
Gurgaon Faridabad Vidhan Sabha Results: दिल्ली के आसपास वाली इन 19 सीटों में से 11 पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आगे रही। वहीं 6 पर कांग्रेस का दबदबा रहा। इसके अलावा दो पर निर्दलीय उम्मीदवार दबदबा बनाए हुए हैं।हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे अब धीरे-धीरे साफ होने लगे हैं। दिल्ली के आसपास वाली इन 19 सीटों में से 11 पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आगे रही। वहीं 6 पर कांग्रेस का दबदबा रहा। इसके अलावा दो पर निर्दलीय उम्मीदवार दबदबा बनाए हुए हैं।गुड़गांव की चार सीटों में से तीन पर भारतीय जनता पार्टी आगे है। इसमें पटौदी, गुड़गांव और सोहना शामिल है। बादशाहपुर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार राकेश दौलताबाद बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं। वह इस चुनाव में अपनी महंगी गाड़ियों को लेकर चर्चा में रहे थे।मेवात क्षेत्र की तीनों सीटों पर कांग्रेस आगे है। इसमें नुह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना शामिल हैं। पुन्हाना सीट से बीजेपी के टिकट पर लड़ रहीं नोक्षम चौधरी चुनाव से पहले काफी चर्चा में थीं, लेकिन वह फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं। नोक्षम ने कहा था कि वह विदेश की 85 लाख रुपये सालाना के पैकेज वाली नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ रही हैं।
Comments
Post a Comment