ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते छह महीने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिकेट से छह महीने के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों की वजह से यह फैसला किया। टीम के साइकॉलजिस्ट डॉक्टर माइकल लॉयड ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनैशनल के लिए डार्सी शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है।
लॉयड ने कहा, 'ग्लेन मैक्सवेल मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। नतीजतन उन्होंने खेल से ब्रेक लेने का फैसला किया है। ग्लेन ने इस मामले में पहल करते हुए इन समस्याओं को पहचाना और सपॉर्टिंग स्टाफ से बात की।'
मैक्सवेल के फैसले पर उन्हें क्रिकेट बोर्ड के भीतर से काफी मदद मिली। राष्ट्रीय टीमों के ऐग्जिक्यूटिव जनरल मैनेजर बेन ऑलिवर ने कहा कि खिलाड़ियों और स्टाफ की सेहत प्राथमिकता का हिस्सा है।
ऑलिवर ने कहा, 'हमारे खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ का स्वास्थ्य बहुत महत्वपूर्ण है। ग्लेन को हमारा पूरा समर्थन है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट विक्टोरिया के साथ मिलकर काम करेगा और यह ग्लेन के स्वास्थ्य और क्रिकेट में उनकी वापसी सुनिश्चित करेगा। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि ग्लेन और उनके परिवार को थोड़ा निजी समय दिया जाए, उनकी निजता का सम्मान किया जाए।'
उन्होंने कहा, 'वह हमारे खास खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट परिवार का वह खास हिस्सा हैं। हम जल्द ही उनकी वापसी की आशा करते हैं। ग्लेन और हमारे खिलाड़ियों की देखभाल करना अहम है।'
Comments
Post a Comment