जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीरसे अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद करीब दो महीने से 81 वर्षीय फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर स्थित अपने आवास में नजरबंद हैं, वहीं उमर अब्दुल्ला को स्टेट गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा गया है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से मिलने के लिए पार्टी के 15 नेता रविवार को श्रीनगर स्थित उनके आवास पहुंचे. दरअसल पार्टी ने गुरुवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से नेकां अध्यक्ष फारूक व उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की इजाजत मांगी थी. राज्यपाल से इजाजत मिलने के बाद पार्टी के 15 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू से श्रीनगर पहुंचकर फारूक से मुलाकात की. यह प्रतिनिधिमंडल शाम को उमर अब्दुल्ला से मुलाकात करेगा. वहीं इस मुलाकात के बाद पार्टी के प्रवक्ता ने कहा, 'बैठक में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने सांप्रदायिक एकता और सद्भाव को मजबूत करने के शेर ए कश्मीर शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के सपने को मजबूत करने का वचन लिया.'
बता दें कि राज्य से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समय से यानी करीब दो महीने से 81 वर्षीय फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर स्थित अपने आवास में नजरबंद हैं. वहीं उमर अब्दुल्ला को स्टेट गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा गया है. ऐसे में पार्टी नेताओं का 15 सदस्यीय शिष्टमंडल जम्मू प्रांत के पार्टी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में फारूक और उमर से मिलने के लिए श्रीनगर पहुंचा. इस मुलाकात के बाद की तस्वीरों में फारूक मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. सरकार ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद लोन सहित कश्मीर के अधिकांश राजनीतिक नेतृत्व को भी हिरासत में लिया हुआ है, ताकि धारा 370 को हटाने को लेकर प्रतिरोध का सामना न करना पड़े. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता मंटू ने कहा कि पार्टी के दोनों बड़े नेता से मिलने का फैसला दो दिन पहले जम्मू प्रांत के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की एक बैठक में लिया गया था.
Comments
Post a Comment