दिवाली पार्टी में दिखीं सारा अली खान से लेकर मलाइका अरोड़ा तक


बीती रात बॉलिवुड से जुड़ी कई हस्तियों ने अपने-अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी, जहां फिल्मी सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। आइए जानें, किनकी पार्टी में पहुंचे कौन से स्टार। (All Pictures: Yogen Shah)फिल्म प्रड्यूसर और ऐक्टर जैकी भगनानी के घर दिवाली पार्टी में पहुंचीं सारा अली खान।मेकअप आर्टिस्ट मल्लिका भट्ट ने भी रखी थी दिवाली पार्टी, जहां पहुंचीं थीं मलाइका अरोड़ा।


Comments