देखें, जब 'बत्तियां बुझा दो' पर डांस करते हुए सनी लियोनी भूल गईं स्टेप्स


सनी लियोनी फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में बत्तियां बुझा दो गाने पर डांस करती नजर आएंगी। इस गाने की रिहर्सल का एक मजेदार विडियो सामने आया है।सनी लियोनी अपने नए सिजलिंग गाने 'बत्तियां बुझा दो' से एक बार फिर दिलों का करार लूटने जा रही हैं। यह गाना अपकमिंग फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' का है। यह गाना रिलीज हो चुका है और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।हाल ही में सनी लियोनी के इस गाने के रिहर्सल करते वक्त का बिहाइंड द सीन विडियो सामने आया है। सनी लियोनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह बिहाइंड द सीनि विडियो डाला है। इसमें सनी डांस कर रही हैं और अचानक स्टेप्स भूल जाती हैं। जैसे ही उन्हें इस बात का अहसास होता है वह तुरंत कोरियॉग्रफर्स से माफी मांगती हैं। सनी ने विडियो के साथ कैप्शन दिया, मेरा 'मैं भूल गई मोमेंट'


Comments