Skip to main content
दीपोत्सव में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथ, जलेंगे 5.5 लाख दीये
हेलिकॉप्टर से राम सीता व लक्ष्मण के किरदारों के उतरने के समय से लेकर हर कार्यक्रम में अलग-अलग भजन बजेंगे। इसी के साथ लेजर किरणों से रामकथा का चित्रण व सरयू नदी के उस पार से आतिशबाजी का शो भी नई समा बांधेगादीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचेआज अयोध्या के इस भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में 5 लाख 51 हजार दीये जलाए जाएंगेराम, सीता और लक्ष्मण के हेलिकॉप्टर से अयोध्या आगमन का प्रतीकात्मक मंचन भी होगासीएम योगी इस मौके पर अयोध्या के लिए 226 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगेदीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं। आज अयोध्या के इस भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में 5 लाख 51 हजार दीये जलाए जाएंगे। इस दौरान राम, सीता और लक्ष्मण के हेलिकॉप्टर से अयोध्या आगमन का प्रतीकात्मक मंचन भी किया जाएगा। सीएम योगी खुद आरती के साथ सीता-राम की अगवानी करेंगे।सीएम के अलावा इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में फिजी गणराज्य की उपसभापति वीना भटनागर, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल मौजूद रहेंगे। योगी आदित्यनाथ इस मौके पर अयोध्या के लिए 226 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।दीपोत्सव के इस मुख्य कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम, सीता और लक्ष्मण के प्रतीकात्मक अयोध्या आगमन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ का मंत्रिमंडल सरयू तट पर हेलिकॉप्टर से राम-जानकी और लक्ष्मण की वापसी पर उनके स्वागत में खड़ा होगा। वहीं, विदेशी मेहमान फिजी की डेप्युटी स्पीकर वीना भटनागर भी स्वरूपों की अगवानी करेगी। सीएम योगी आरती कर सीताराम और लक्ष्मण का स्वागत करेंगे। इसमें यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उनका साथ देंगी।मुख्य दीपोत्सव का बड़ा आकर्षण सरयू आरती भी रहेगा। सरयू तट पर बने मंच पर से सीएम योगी आदित्यनाथ सरयू आरती करेंगे। इसी के साथ लेजर किरणों से रामकथा का चित्रण व सरयू नदी के उस पार से आतिशबाजी का शो भी नई समा बांधेगा।भरत मिलाप का कार्यक्रम भी दीपोत्सव में शामिल हुआअयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉ. वाईपी सिंह के मुताबिक देव स्वरूपों की आरती के बाद भगवान भरत, शत्रुघ्न व हनुमान जी के साथ भरत मिलाप का कार्यक्रम भी इस साल के दीपोत्सव में शामिल किया गया है। रामकथा पार्क में दो मंच में से एक पर प्रभु श्रीराम की राजगद्दी व राम दरबार दिखेगा तो दूसरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ व उनका मंत्रिमंडल के सहयोगी बैठेंगे।हर कार्यक्रम में होंगे भजन, पूरी अयोध्या में सुनाई देंगेहेलिकॉप्टर से राम सीता व लक्ष्मण के किरदारों के उतरने के समय से लेकर हर कार्यक्रम में अलग-अलग भजन बजेंगे। इसका प्रसारण पूरी अयोध्या में सेंट्रल साउंड सिस्टम से किया जाएगा। इसके जरिए पूरी अयोध्या को राममय करने की योजना है।
Comments
Post a Comment