भोपाल / मंडीदीप से 15 लाख रुपए का माल लेकर निकला ट्रक, तीसरे दिन रायसेन में मिला



  • भोपाल के करोद स्थित एक फ्लैट और ड्राइवर के घर से चोरी का माल भी पुलिस ने किया बरामद

  • ट्रक ड्राइवर कभी बेटी की तबियत खराब होने तो कभी रास्ते में होने की बात कहकर प्रबंधक को करता रहा गुमराह


रायसेन,मंडीदीप(अनिल तिवारी)। से ट्रक में 15 लाख रुपए कीमत के  सिगरेट, बिस्किट और आईटीसी कंपनी के अन्य काटूर्न लोड करके 19 अक्टूबर की रात को उमरिया और शहडोल के लिए रवाना हुआ। ड्राइवर गुमराह करता रहा लेकिन ट्रक तय स्थान पर नहीं पहुंचा। रायसेन के अल्ली गांव के पास खाली ट्रक खड़ा हुआ मिला। उसके बाद भोपाल निवासी मयंक राज ने कोतवाली थाने में माल चोरी जाने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई और भोपाल के करोद स्थित दो अलग-अलग जगह से 15 लाख रुपए कीमती माल जब्त कर लिया है।


कोतवाली पुलिस के मुताबिक  26 अक्टूबर 2019 को मयंकराज पुत्र मिठ्ठूलाल जैन निवासी एमआईजी, 52 रतनागिरी भोपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे नूतन राजुमनी ट्रांसपोर्ट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी मंडीदीप में मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं।  19 अक्टूबर की रात्रि में करीब 10.30 बजे टाटा ट्रक नंबर डीएल 1 एचके 4101 में चालक मुकेश द्वारा आईटीसी गोडाउन मंडीदीप से  सिगरेट, बिस्किट, फूड व आईसीसी के अन्य प्रोडक्ट के  348 कार्टून  ट्रक में लोड कर जिला उमरिया, जिला शहडोल, व कोतमा के लिए निकला था। 



मैनेजर द्वारा ट्रक चालक से संपर्क कर पूछा गया तो, चालक मुकेश ने बताया कि उसकी बच्ची की तबियत खराब होने से उसका इलाज करोद में करवा रहा है, अगले दिन रवाना हो जाएगा।  फिर 20 अक्टूबर  को रात करीब 11.00 बजे चालक मुकेश से बात हुई, तो उसने बताया कि वह घर से निकल रहा हैं, 21 अक्टूबर को 10  बजे तक कटनी पहुंचने वाला है।  उसके बाद से ट्रक ड्राइवर मुकेश का फोन बंद हो गया। इसके चलते उससे संपर्क ही नहीं हो पाया।



22 अक्टूबर को जानकारी मिली कि जिस ट्रक को मुकेश माल सहित उमरिया, शहडोल, कोतमा के लिए रवाना हुआ था वह ट्रक रायसेन के पास ग्राम अल्ली में रोड किनारे खड़ा है।  तब कंपनी का प्रबंधक और  ट्रक सप्लायर सुरेन्द्र राजपूत  अल्ली पहुंचे वहां उन्होंने देखा कि ट्रक में कोई माल ही नहीं है।  ट्रक चालक मुकेश ने ट्रक में लोड माल कहीं ठिकाने लगा दिया और खुद भी गायब हो गया है।  मैनेजर की शिकायत पर थाना कोतवाली रायसेन में धारा 406, 407 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।




थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक जगदीश सिंह सिद्धू द्वारा घटना से पुलिस अधीक्षक रायसेन मोनिका शुक्ला को अवगत कराया गया। इसके बाद एसपी मोनिका शुक्ला से मिले निर्देशानुसार पुलिस टीम बनाकर जांच शुरु की गई। 



30 अक्टूबर 2019 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, फ्लेट नंबर103 ब्लाॅक सी हरिद्वार हाइट्स करोद भोपाल में ट्रक का कुछ माल छुपाकर रखा गया है।  पुलिस टीम के पहुंचने पर वहां एक व्यक्ति मिला, जिसने अपना नाम राहुल पुत्र प्रकाश शर्मा (23)निवासी मकान नंबर101 शंकर नगर कालोनी, भोपाल बताया।  उसके सामने ही पुलिस ने फ्लेट की तलाशी ली। इसमें  आईटीसी कंपनी के सिगरेट, बिस्किट, फूड व अन्य प्रोडक्ट के कार्टून पाए गए। 



राहुल शर्मा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह माल उसने अपने साथी मुकेश यादव व ट्रक चालक मुकेश बसोड़ के साथ ट्रक नंबर डीएल 1 एलके 4101 में आईटीसी गोडाउन मंडीदीप से उमरिया, शहडोल कोतमा छोड़ने के बहाने लोड किया था।  माल बेचकर पैसा कमाने के उद्देय से वह माल यहां ले आए थे।  कुछ माल उक्त फ्लेट में व कुछ माल मुकेश यादव अपने घर पर व शेष माल चालक मुकेश बसोड़ ट्रक में लेकर चला गया था।



पूछताछ में स्वीकर किया जुर्म



प्रकरण में आरोपी राहुल शर्मा से उक्त माल को बरामद किया गया। आरोपी राहुल शर्मा से मिली जानकारी के आधार पर सह आरोपी मुकेश यादव की तलाश उसके निवास स्थान रत्न कालोनी, न्यू जेल रोड करोद भोपाल पहुंचकर की गई। आरोपी मुकेश पुत्र बलराम यादव (40), उपस्थित मिला, जिसने पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करते हुए उसके हिस्से में आया माल घर के कमरे से बरामद कराया।



मामले में करीब 15 लाख रूपए का  माल आरोपियों से बरामद कर आरोपी राहुल पुत्र प्रकाश शर्मा  (23), निवासी मकान नंबर 101, शंकर नगर कालोनी, भोपाल व मुकेश पुत्र  बलराम यादव (40 ) निवासी रत्न कालोनी न्यू जेल रोड करोद भोपाल की गिरफ्तारी की गई है। आरोपी ट्रक चालक मुकेश बसोड़ की संभावित स्थानों पर पुलिस पार्टी भेजकर तलाश कराई जा रही है। 


Comments