Skip to main content
भोपाल / धूल-धुंध से भोपाल का एक्यूआई 210 पर पहुंचा
- दो दिन की राहत के बाद राजधानी की हवा फिरभोपाल. क्षोभ मंडल में धूल-धुंध से बने कृत्रिम बादलों जैसे नमी के आवरण के कारण भोपाल की हवा दो दिन बाद फिर पुअर कैटेगरी वाली हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक भोपाल में शुक्रवार को एक्यूआई शाम 7 बजे 210 पर जा पहुंचा। धूल बढ़ने से पीएम-10 का स्तर 443 एमजीसीएम हो गया, जो श्वांस के लिए घातक है।और पीएम- 2.5 का स्तर 334 एमजीसीएम तक जा पहुंचा। कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा में भी बढ़कर 131 एमसीएम रही। यदि जल्द आसमान साफ नहीं हुआ तो दीवापली पर भोपाल में दिल्ली जैसे प्रदूषण के हालात बन जाएंगे। हवा की गुणवत्ता में स्थाई सुधार आने की संभावना कम है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक धुंध का आवरण 29 अक्टूबर के बाद ही हटेगा। 27-28 को धुंध बढ़ सकती है। इसके बाद बारिश संभव है।
Comments
Post a Comment