मुंबई: सड़क पर भीख मांगने वाले भिखारियों की हालत देखकर लोग उन्हें पैसे दे देते हैं लेकिन कुछ भिखारी ऐसे भी हैं जो लखपति हैं. ये जानकर थोड़ा अजीब लग सकता है पर है सच. मुंबई में एक भिखारी के लखपति होने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले मुंबई के गोवंडी रेलवे स्टेशन में एक ट्रेन हादसे में एक भिखारी की मौत हो गई पुलिस उसके परिजनों की तलाश में लगी हुई थी कि तभी ये चौका देने वाला सच सामने आया.
पुलिस जब छानबीन करने भिखारी की झोपड़ी में पहुंची तो वहां पैसों से भरी थैलियां मिलीं जिसमें लगभग दो लाख रूपए के सिक्के हैं. इतना ही नहीं वहां से बैंक की पासबुक भी मिली है जिसमें कुल 8 लाख 77 हजार रुपये जमा हैं.
पुलिस अभी भिखारी के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है, साथ ही वहां पैसों से भरी थैलियों से सिक्कों की गिनती करने का काम भी किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment