बीएमसी ने मातोश्री के बाहर से हटाए 'आदित्य ठाकरे मुख्यमंत्री' वाले होर्डिंग्स


महाराष्ट्र में सरकार गठन के बारे में अभी भी कोई साफ तस्वीर सामने नहीं आ रही है। इस बीच बीएमसी ने गुरुवार को मातोश्री के बाहर से ऐसे होर्डिंग्स हटा दिए, जिनपर आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की बात लिखी गई थी।




  • बीएमसी ने मुंबई में ठाकरे परिवार के घर से बाहर से हटाए कई सारे होर्डिंग्स

  • मातोश्री के बाहर लगे इन पोस्टर्स पर आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की मांग की गई थी

  • फिलहाल महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर कोई तस्वीर साफ नहीं हो सकी है



मुंबई
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मुंबई में ठाकरे परिवार के आवास 'मातोश्री' के बाहर से ऐसे पोस्टर हटा दिए हैं, जिनमें आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की मांग की जा रही थी। बीएमसी में शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी है, ऐसे में इन पोस्टरों को हटाया जाना सरकार गठन के लिए जारी उठापटक को एक नया मोड़ दे सकता है। गौरतलब है कि शिवसेना सीएम पद को लेकर अड़ी हुई लेकिन बीजेपी ने साफ शब्दों में कहा है कि देवेंद्र फडणवीस ही पांच साल सीएम रहेंगे।


गुरुवार को शिवसेना के विधायक दल की बैठक में आदित्य ठाकरे की बजाय पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना गया। विधायक दल की बैठक के बाद शिवसेना के प्रतिनिध मंडल ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा कि सरकार गठन के बारे में आखिरी फैसला उद्धव ठाकरे ही लेंगे।


गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105 और शिवसेना को 56 सीटों पर जीत हासिल हुई है। सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की आवश्यकता है। शिवसेना इस बात पर अड़ी हुई है कि बीजेपी 50-50 फॉर्म्युले की बात पर चले और ढाई-ढाई साल सीएम की बात के लिए लिखित में आश्वासन दे। वहीं, बीजेपी ने कहा है कि सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी की हैं तो शिवसेना को सीएम पद देने का सवाल ही नहीं है।


Comments