बर्थडे पर शुभकामनाओं के लिए बिग बी ने फैंस को दिया धन्यवाद, शेयर कीं तस्वीरें


अमिताभ बच्चन के फैन अपने उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर जलसा के जमा हुए थे। अमिताभ बच्चन अपने फैंस का आभिवादन करने के लिए बाहर निकले थे।बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपना 77 जन्मदिन साधारण तरीके से मनाया। इसके साथ ही बता दे कि अमिताभ बच्चन जल्द ही अपने घर पर एक भव्य दिवाली कार्यक्रम को होस्ट करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए लोगों को निमंत्रण भेजा जा चुका है और इसमें कई सिलेब्स के शामिल होने की उम्मीद है।
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर बी-टाउन इंडस्ट्री से लेकर आम लोगों ने अपने चहेते स्टार को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही लीजेंड ऐक्टर के फैन अपने उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर जलसा के जमा हुए थे। अमिताभ बच्चन अपने फैंस का अभिवादन करने के लिए बाहर निकले और उन्होंने सोशल मीडिया पर भी लोगों को धन्यवाद दिया।अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस के बातचीत के दौरान की तस्वीरें टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'उन्होंने 11 तारीख को मेरा दिल और मेरी भावना को चुरा लिया.. मैं उनके प्यार को कभी नहीं चुका पाउंगा.. मेरी अपार कृतज्ञता।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट् के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'चेहरे' और 'गुलाबो सिताबो' में भी नजर आएंगे।


Comments