RBI (Reserve Bank of Inda) की ओर से पिछले हफ्ते दो बैंकों को लेकर उठाए कदमों के बाद सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों में बैंक खातों में जमा पैसों को लेकर चर्चा बहुत तेज हो गई है. सबसे पहला सवाल हर आदमी यहीं पूछ रहा है अगर बैंक डूब जाता है या फिर बंद हो जाता है तो मेरे पैसों का क्या होगा? इस पर बैंकिंग एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बैंक में जमा पैसा आपका सेफ है. आजादी के बाद से अब तक देश में कोई भी कॉमर्शियल बैंक नहीं डूबा है. साथ ही, ऐसी कोई भी स्थिति आने पर सरकार ही आम आदमी की मदद करेगी.
अगर मेरा बैंक डिफॉल्ट करता है तो क्या होगा- DICGC यानी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन की ओर से तय गए नियमों के मुताबिक, ग्राहकों के 1 लाख रुपये की सुरक्षा की गारंटी मिलती है. यह नियम बैंक के सभी ब्रांच पर लागू होता है.इसमें मूलधन और ब्याज (Principal and Interest) दोनों को शामिल किया जाता है. मतलब साफ है कि अगर दोनों जोड़कर 1 लाख से ज्यादा है तो सिर्फ 1 लाख ही सुरक्षित माना जाएगा. अगर आसान भाषा में समझें तो किसी बैंक में आपकी कुल जमा राशि 4 लाख है तो बैंक के डिफॉल्ट करने पर आपके सिर्फ 1 लाख रुपये ही सुरक्षित माने जाएंगे. बाकी आपको मिलने की गारंटी नहीं होगी.आपका एक ही बैंक की कई ब्रांच में खाता है तो सभी खातों में जमा अमाउंट जोड़ा जाएगा और केवल 1 लाख तक जमा को ही सुरक्षित माना जाएगा. यही नहीं, अगर आपके किसी एक बैंक में एक से अधिक अकाउंट और FD आदि हैं तो भी बैंक के डिफॉल्टर होने या डूब जाने के बाद आपको एक लाख रुपये ही मिलने की गारंटी है.यह रकम किस तरह मिलेगी, यह गाइडलाइंस DICGC तय करता है.
एक्सपर्ट गौरी चड्ढा ने न्यूज18 हिंदी को बताया है कि भारत में अभी तक ऐसी स्थिति नहीं आई कि बैंक डूबा हो. अगर किसी बैंक को कोई परेशानी होती है तो उस बैंक को किसी दूसरे बैंक में मर्ज कर दिया जाता है. इस तरह उसे फिर से पटरी पर लाया जाता है और ग्राहक सुरक्षित रहता है, क्योंकि ऐसे में नया बैंक ग्राहकों के पैसे की जिम्मेदारी ले लेता है.
अगर पोस्ट ऑफिस आपकी रकम को चुकाने में फेल हो जाता है तो जमा पैसों पर सॉवरेन गारंटी होती है.मतलब साफ है किसी परिस्थिति में अगर पोस्टल डिपार्टमेंट निवेशकों का रकम लौटाने में फेल हो जाए तो यहां सरकार आगे बढ़कर निवेशकों के पैसों की गारंटी लेती है. किसी स्थिति में आपका पैसा फंसने नहीं है. पोस्ट ऑफिस स्कीम में जमा पैसों का इस्तेमाल सरकार अपने कामों के लिए करती है. इसी वजह से इन पैसों पर सरकार गारंटी भी देती है.
अचानक बैंक में जमा पैसे को लेकर इतना बवाल क्यों हो रहा है?
RBI ने हाल में पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक पर कई गड़बड़ियां करने पर उस पर प्रतिबंध लगा दिया था. RBI प्रतिबंध के बाद इस बैंक के ग्राहक छह महीने में अपने अकाउंट से 10 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकते. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहों का दौर शुरू हो गया. इसके बाद 9 सरकारी बैंकों के बंद होने की खबरें आई. RBI और सरकार की ओर से इन सभी अफवाहों का खंडन किया गया और ग्राहकों को भरोसा दिलाया गया है कि उनका पैसा पूरी तरह से सेफ है.
Comments
Post a Comment