बधाई देते युवराज को याद आया योयो टेस्ट, सौरभ गांगुली ने कहा 'सुपरस्टार'


युवराज सिंह ने भी सौरभ गांगुली को बीसीसीआई प्रेजिडेंट बनने से पहले बधाई दी है। उनके विरुद्ध को कीई उम्मीदवार नहीं है और वह निर्विरोध अध्यक्ष बनेंगे।बीसीसीआई प्रेजिडेंट के लिए नामित होने के बाद सौरभ गांगुली को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैदरअसल वह निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे क्योंकि उनके खिलाफ कोई मैदान में नहीं हैंयुवराज सिंह ने बधाई देते हुए अपना योयो टेस्ट याद किया जब उन्हें पास होने के बावजूद टीम से बाहर कर दिया गया थागांगुली ने जवाब देते हुए युवराज सिंह को अपना सुपरस्टार बतायाBCCI अध्यक्ष के पद के लिए पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के नाम को आगे किए जाने के बाद से ही दिग्गज उन्हें अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहे हैं। अब युवराज सिंह ने उन्हें बधाई दी है और यह उम्मीद भी जताई है कि इससे दूसरे प्रशासनिक अधिकारी भी खिलाड़ी के नजरिए से परिस्थितियों को समझ सकेंगे। उन्होंने कहा कि काश आप उस वक्त प्रेजिडेंट होते जब योयो टेस्ट करवाया जा रहा था। गांगुली ने उनको जवाब देते हुए धन्यवाद भी कहा।दरअसल 2017 में योयो टेस्ट पास करने के बावजूद युवराज सिंह को टीम में नहीं लिया गया था और इसके बाद वह बाहर ही रहे। 2019 में उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी। युवराज ने इसपर बेहद दुख जताया था और कहा था, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मुझे घर में बैठना पड़ेगा। 36 साल की उम्र मैंने योयो टेस्ट की तैयारी की और पास किया बावजूद इसके मुझे कहा कि गया कि घरेलू मैच खेलो।'सौरभ गांगुली 23 अक्टूबर को अध्यक्ष पद संभालेंगे। उनके विरुद्ध कोई उम्मीदवार न होने की वजह से वह निर्विरोध अध्यक्ष बनेंगे। शुक्रवार को युवराज ने ट्विटर पर लिखा, 'व्यक्ति जितना महान होता है उसका सफर भी उतना ही बड़ा होता है! भारतीय कप्तान से लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष तक। यह एक बड़ा अवसर है कि कि प्रशासन में जाकर एक क्रिकेटर लोगों को खिलाड़ियों का नजरिया समझा सके। काश आप तब बीसीसीआई प्रेजिडेंट होते जब योयो की डिमांड थी। गुड लक दादी।' बता दें कि सचिन तेंडुलकर ने भी बधाई देते वक्त गांगुली को 'दादी' लिखा था।


Comments