Exclusive! एक-दूसरे से अलग हो गए कार्तिक और सारा, सूत्र ने बताई ब्रेकअप की वजह


खबर है कि अपने अफेयर की खबरों के बीच कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने इस रिश्ते से अब क्विट कर लिया है। सूत्र ने इस ब्रेकअप की वजह भी बताई है।पिछले दिनों सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के अफेयर की खबरें मीडिया की सुर्खियों में छाई रहीं। अब खबर है कि दोनों ने इस रिश्ते से क्विट कर लिया है क्योंकि दोनों अपने हेक्टिक वर्क शेड्यूल से एक-दूसरे के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे थे।मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट में कहा गया था कि दोनों एक-दूसरे के फिल्म सेट पर जाकर एक-दूसरे के लिए वक्त निकालने की कोशिश किया करते हैं, लेकिन इन सबके बीच वे एक-दूसरे के लिए क्वॉलिटी टाइम नहीं निकाल पा रहे।लेटेस्ट कॉमेंटपाठको औट दर्शको को बेवकूफ बनाने की दास्तान ! करीना और शाहिद ने भी ज्ब वी मेट के समय ए पुयार का ड्राअमा किया था ! जञता को बेवकूफ बनाओ , फिल्म हिट कराओअब एक सूत्र ने जानकारी दी है कि दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। उन्होंने बताया है कि वे सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग हुए हैं इनके बीच कोई आपसी मनमुटाव भी नहीं। सूत्र के मुताबिक, वे अब भी एक-दूसरे के टच में हैं और दोनों बतौर फ्रेंड्स बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों अक्सर साथ नजर आते और पपराजी के कैमरे की निगहों पर रहते। इनके रिलेशनशिप को लेकर काफी खबरें सुनने के मिलती रही हैं, इसलिए दोनों ने तय किया है कि वे अब अपने लिए वक्त निकालेंगे और अपने करियर पर फोकस करेंगे।अब दोनों अपनी फिल्म 'आज कल' के प्रमोशन में भी जुटने वाले हैं। इसके बाद कार्तिक 'दोस्ताना 2' में और सारा अपनी अगली फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग में जुट जाएंगी। इसके अलावा कार्तिक 'भूल भुलैया 2', 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में भी नजर आएंगे


Comments