Skip to main content
ऐमजॉन के जेफ बेजॉस को उनके देश अमेरिका में ही नहीं पहचानते लोग
आपको यह बात जानकर आश्चर्य होगा कि जेफ बेजॉस को लोग अमेरिका में नहीं पहचानते हैं। दुनिया के सबसे अमीर शख्स को न पहचानने की बात सुनकर आश्चर्य होना लाजिमी है।अमेरिकी हाई स्कूल के एक छात्र ने जेफ के सामने पूछा कि कौन हैं बेजॉसहाई स्कूल में कंपनी द्वारा फंडेड कोर्सेज को लेकर जानकारी देने गए थे बेजॉसएक छात्र ने दूसरे से पूछा कि बेजॉस कौन हैं, जवाब सुनकर कहा होंगे सबसे अमीर, मुझे क्याइस पर बेजॉस ने उस छात्र से कहा कि तुम एक अच्छे स्टोरीटेलर होदिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजॉस दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं, लेकिन उनके ही देश अमेरिका में लोग उन्हें न पहचानें तो इस बात पर आश्चर्य होना स्वाभाविक है। अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में एक ऐसा ही वाकया पेश आया, जो एक वायरल हुए विडियो से सामने आया है।लेटेस्ट कॉमेंटइसमे नया क्या है हर देश मे यही होता हैpankaj singhसभी कॉमेंट्स देखैंअपना कॉमेंट लिखेंहुआ यूं कि जेफ बेजॉस वॉशिंगटन डीसी के डुनबार हाई स्कूल में कंपनी द्वारा फंडेड कंप्यूटर साइंस के क्लास में मौजूद थे और छात्रों के साथ बातचीत कर रहे थे। बेजॉस ऐमजॉन के 'फ्यूचर इंजिनियर प्रोग्राम' के बारे में छात्रों से बातचीत कर रहे थे। यह प्रोग्राम अमेरिका में कई कोर्स की फंडिग करता है। बातचीत के दौरान एक छात्र पीछे मुड़कर एक दूसरे छात्र से पूछता है, 'ये जेफ बेजॉस कौन हैं?'जब उस छात्र को बताया जाता है कि जेफ बेजॉस दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक के मालिक हैं, तो वह छात्र मुड़कर कहता है, 'होंगे, मुझे क्या?'इसके बाद, बेजॉस उसी छात्र से बातचीत करते हुए दिखाई पते हैं, जिसने उनके बारे में सवाल पूछा था और उन्हें अपने कंप्यूटर प्रॉजेक्ट के बारे में बताया था। बेजॉस ने उनसे कहा, 'तुम एक अच्छे स्टोर टेलर हो। इसे बरकरार रखो।' इस विडियो को एनबीसी वॉशिंगटन की कैरोलिन टकर ने सोमवार को स्कूल में रेकॉर्ड किया था।उन्होंने ट्वीट किया, 'आज सुबह डीसी के डुनबार हाई स्कूल में फ्यूचर इंजिनियर प्रोग्राम को लेकर ऐमजॉन से एक व्यक्ति एक घोषणा करने आया था। कंपनी की तरफ से एक चौंकाने वाला गेस्ट आया था...जेफ बेजॉस।' इस विडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस पर कई ट्वीट किए।
Comments
Post a Comment